Ringtone Randomizer App Review in Hindi

Ringtone Randomizer App Review in Hindi

हैलो दोस्तों कैसे है आप सब? आशा करता हूं बहुत ही अच्छे होंगे। दोस्तों आज मैं आपके लिए एक शानदार एप्लिकशन लेकर  हूं जिसे अगर आप डाउनलोड कर लेते है तो जब भी आपके फ़ोन पर कोई भी कॉल आएगा तो हर बार एक नई रिंगटोन बजेगी जिसे देखकर आपके दोस्त लोग तो एक बार के लिए हैरान हो जाएंगे और आपसे पूछने पर मजबूर हो जाएंगे कि भाई आपने अपने फ़ोन में कौन सी सैटिंग की है जिससे आपके पर हर बार एक नई रिंगटोन कैसे बज रही है तो है ना दोस्तों शानदार एप्लिकेशन। तो चलिए दोस्तों इस शानदार एप्लिकेशन के बारे में आपको भी बता देते है।

Ringtone Randomizer App क्या हैं?

रिंगटोन रैंडमाइज़र का उपयोग करना आसान है। यह आपको रिंगटोन के रूप में किसी भी गाने की फाइल लेने की अनुमति देता है। बस कुछ ही कदम आप रिंगटोन के प्लेलिस्ट सेट कर सकते हैं, और प्रत्येक आने वाली कॉल के बाद अलग रिंगटोन प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों ये ऐप एक ऐसा ऐप है जो आपके फ़ोन के रिंगटोन को हर बार अलग अलग प्ले करती हैं जिससे आपके फ़ोन पर हर बार अलग अलग रिंगटोन बजती है।

Features of Ringtone Randomizer App

  • फास्ट और लाइट ऐप
  • असीमित रिंगटोन का समर्थन करेंउ
  • उपकरणों में सभी फ़ाइलों को स्कैन करने के लिए समर्थन, रिंगटोन को विशिष्ट फ़ोल्डरों में डालने की आवश्यकता नहीं है।
  • एंड्रॉइड 7.1 ऐप शॉर्टकट फीचर का समर्थन करें।

दोस्तों आपको बता दूं कि इस App "Ringtone Randomizer" को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हैं और अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर इसे आप भी सेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Ringtone Randomizer एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?

Ringtone Randomizer एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।


"Ringtone Randomizer" को कैसे यूज करें?

दोस्तों इस एप्लिकेशन को चलाना बहुत ही आसान है आप मेरे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके इस एप्लीकेशन को चलाना सीख सकते हैं।
  • सबसे पहले एप्लिकशन को ओपन करे।
  • अब ये ऐप आपसे दो अनुमति (Permission) मांगेगी उसे Allow करें
  • इसके बाद ये ऐप आपके सामने ओपन हो जाएगी मतलब इसका Main Interface खुलकर आ जायेगा
  • एप्लीकेशन के होम पर आपको एक Plus (+) का आइकॉन दिखाई देगा आपको + वाले Icon पर क्लिक करना हैं
  • प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करने बाद आपके फ़ोन में जितने भी रिंगटोन होंगे वह सभी आ जायेंगे
  • यहां आपको अपने फ़ोन कि उन Ringtones को सिलेक्ट करना है जिन Ringtones को आप सेट करना चाहते हैं
  • सभी Ringtones को सिलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर Add का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करना हैं।
  • अब आपके फ़ोन में ये ऐप पूरी तरह सेट हो चुकी है अब जब भी आपके फ़ोन पर कोई भी कॉल आएगा तो हर बार अलग अलग रिंगटोन बजेगी।
ये भी पढ़े : FAU-G Game Kya Hai? 

दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा? कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसे ही न्यू न्यू टिप्स एंड ट्रिक्स जानने के लिए हमारे वेबसाइट में रोजाना आते रहें फिर मिलते हैं किसी अन्य आर्टिकल में तब तक के लिए बाय बाय!!!
Previous Post Next Post